इटावा संवाद: इटावा फ्रैङस कालोनी पुलिस ने पाँच आरोपियों को लङाई झगङा कर उत्पाद मचाने पर शांन्ति भंग के अरोप में किया गिरफ्तार।
फ्रैङस कालोनी थाना पुलिस के अनुसार अजय कुमार पुत्र स्व0 राजवीर सिह निवासी कढोरी थाना चौविया जनपद इटावा व नमन श्री वास्तव पुत्र स्व0 हरिओम श्री वास्तव निवासी पुराना वाह अड्डा ग्वालियर रोड थाना कोतवाली जनपद इटावा दिलीप यादव पुत्र रामवहादुर सिह निवासी नगला धर्म थाना करहल जिला मैनपुरी
हरिहर नाथ पुत्र महेन्द्र सिह कुशवाह निवासी ऊसराह अड्डा थाना फ्रैण्डस कालोनी जनपद इटावा
गोलू कुशवाह पुत्र धर्मेन्द्र कुमार कुशवाह निवासी 73 न0 बराई टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा गुरुवार की दोपहर में लड़ाई झगड़ा कर उत्पाद मचा रहे थे। जिसपर फ्रैङस कॉलोनी पुलिस ने उक्त पाॅच आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर सदर एसङीएम के समक्ष पेश किया गया।