संवाद सूत्र: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र मे किराए के मकान में रह रहे 6 बच्चो के पिता सोनू शर्मा ने अपनी प्रेमिका पूनम की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। मौत होने तक वह पूनम पर चाकू से वार करता रहा।उसके बाद उसने खुद के हाथों की नसों को काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
डीग जिले के कामा थाना इलाके के गांव नोनेरा निवासी 31 वर्षीय सोनू पुत्र पप्पू शर्मा मेडिकल लाइन में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता है। 23 वर्षीय पूनम शर्मा भरतपुर शहर में मथुरा गेट थाना इलाके के एक कॉलोनी की रहने वाली है. वह कॉलेज से एमए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी।
दोनों के बीच लगातार दोस्ती चल रही थी
दोनों की मुलाकात दो वर्ष पहले मथुरा में हुई थी, जब सोनू शर्मा वहां जॉब करता था और लड़की अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। वहां दोनों के बीच मुलाकात हुई और प्रेम प्रसंग हो गया। दो वर्ष से दोनों के बीच लगातार दोस्ती चल रही थी लेकिन लड़की अपने रिश्तेदार के घर से वापस भरतपुर अपने घर आ गई और उसके बाद सोनू भी भरतपुर आ गया. यहां किराये के कमरे पर रहकर वह जॉब करता रहा।
प्रेमिका के गले पर चाकू से किया वार…
लड़के को लड़की पर शक हुआ कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करती है।इसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।बताया गया है कि दोनों के बीच फ़ोन पर काफी झगड़ा भी हुआ था, सोनू शर्मा ने अपनी प्रेमिका को मथुरा गेट थाना इलाके के पटपरा मोहल्ला में मिलने के लिए बुलाया था और वहां उसने चाकू निकालकर अपनी प्रेमिका के गले पर वार कर उसे खून से लहूलुहान कर दिया और अपने हाथ की नसों को भी काट लिया।किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।