होली को लेकर पीस कमेठी की बैठक हुई आयोजित

इटावा संवाद: बकेवर थाना परिसर में बुधवार को रमजान एवं होली पर को लेकर पीस कमेठी की बैठक थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं एवं ग्राम प्रधानों और कस्बा के व्यापारियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी है। नियमों की जानकारी दी। होली के त्योहार पर डीजे साउंड बजाने पाबांदी लगाई है। कहां की डीजे वालों को नोटिस दिया जाएगा। जिससे त्योहार पर डीजे नही बजा ने की अपील की। शादी विवाह में बैंड बाजे 10 बजे तक बजा सकते हैं।लोगों से सौंदर्यपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील किया। वहीं मौजूद थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने कहा है कि रंगों का त्योहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्यौहार है अतः रमजान एवं होली पर्व को हर कोई भाईचारा के साथ मनाएं संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी! साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे! सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी! समाज को जागरूक रहने की जरूरत है! सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तत्वों की जांच कर ले। अफवाहों पर कतई ध्यान ना दे। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। जोर जबरदस्ती किसी को रंग न लगाए। कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अभिलंब थाना पुलिस को सूचना जरूर दें। जिससे उस घटना को समय रहते रोका जा सके। एसएसआई हेमंत कुमार सोलंकी आदि पुलिस स्टाप समेत मौलाना फारुक रजा बरकाती इकबाल मौलाना सिराज खान व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा उर्फ शीलू शर्मा दीपक राजपूत मोहम्मद कामिल ग्राम प्रधान संत कुमार शिववीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!