करौंधी गांव में विधुत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 26 कनेक्शन काटे, बिल जमा नहीं तो विधुत भी नहीं
विधुत विभाग अवर अभियंता कन्हैयालाल के नेतृत्व में विधुत टीम द्वारा बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें करौंधी गांव में विधुत चेकिंग के दौरान बिजली बिल बकायादारों के 26 कनेक्शन काटे गये। 2लाख 62 हजार 852 रुपए की वसूली की गयी। जिनका बिजली बिल जमा नहीं होगा। तो विधुत नहीं मिलेगी। बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ा तो FIR दर्ज करने की बात कही गयी।इस दौरान लखना अवर अभियन्ता कन्हैयालाल के नेतृत्व में लाइनमैन सुरेश पांडेय, प्रेम कुशवाहा, पप्पू पाल,इंद्रेश,मनोज,अरविन्द, यादवेन्द्र,रमाकांत,अरुण,अविनेश,अंकित,बिनय यादव आदि मौजूद रहे!