बदायू मे इतना बडा कांड लोग उतरे सडको पर

बदायू संवाद: बदायू में दो मासूम बच्चों का कत्ल , एक बच्चा घायल ! घटना के बाद भारी बवाल ! गुस्साई भीड़ ने नाई की दुकान पर की तोड़फोड़ , पड़ोस की दुकान की आग के हवाले ! स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में ! डीएम एसएसपी मौके पर ! हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर ! भारी पुलिस बल तैनात !


बदायूं में सिरफिरे ने दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी ! जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ! गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी ! और भीड़ ने नाई की दुकान में तोड़फोड़ के बाद पड़ोस की किराने की दुकान को आग के हवाले कर दिया और नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा ! सूचना मिलते ही डीएम व एसएसपी घटना स्थल पर पहुंच गए ! स्थिति को काबू में करने के लिये अर्धसैनिक बल व पीएसी को भी बुला लिया गया ! वहीं हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया !

बदायू ने डबल मडर से सनसनी

थाना सिविल लाइंस के बावा कालोनी में मंगलवार की शाम विनोद कुमार के घर मे घुसकर उनके पुत्र आयुष (12) व अहांन(8) की बेरहमी से हत्या कर दी गई ! विनोद की माँ होमगार्ड मुन्नी देवी ने बताया कि आयुष व अहांन छत पर खेल रहे थे कि पड़ोसी जावेद उनके घर मे घुस आया और दोनों बच्चों का बेरहमी से कत्ल कर दिया ! बच्चों की चीख पुकार सुनकर उनका तीसरा भाई पीयूष भी छत पर पहुंच गया उसे भी उस्तरा मारकर घायल कर दिया गया ! घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपी नाई की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और पड़ोस की एक किराने की दुकान को आग के हवाले कर दिया ! मौके पर पहुंची पुलिस ने शिति बिगड़ती देख आला अफसरों से सम्पर्क साधा ! डीएम मनोज कुमार व एसएसपी आलोक पडियदर्शी भी मौके पर पहुंच गये ! भारी बवाल को देखते हुए अर्धसैनिक बल व पीएसी को बुला लिया गया ! इससे पूर्व भीड़ ने दातागंज मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी ! आपको बता दें कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेना चाहा मगर परिजनों ने हंगामा काटते हुये एम्बुलेंस को बैरंग लौटा दिया ! एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ! और किसी अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!