इटावा संवाद: बकेवर कस्बा व लखना में होली की खुशियां बच्चों के साथ युवाओं में चढ़कर बोल रही हैं। गुझिया और खाने के अन्य व्यंजनों को तैयार करने के लिए जरूरी सामान गरी, छुहारा, किशमिश, चिरौंजी, काजू, बादाम, पापड़, चिप्स, मैदा, सूजी आदि खरीदने के लिए कस्बों की बाजार में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। ग्राहक सही दाम से सामान खरीदने को लेकर अलग-अलग दुकानों में रेट पता करने से नहीं चूक रहे।
बाजारों के साथ ही कस्बो आदि में होली के मद्देनजर दुकानें सज गई हैं। लोग अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में त्योहार की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों ने होली के विशेष व्यंजन गुझिया की शान बढ़ाने को किराना मेवा के रूप में गरी, छुहारा,
किशमिश, चिरौंजी, काजू, बादाम, पिस्ता के अलावा रवा, साबूदाना, मूंग आदि के पापड़ खरीदे, इसके अलावा मीठे के साथ चटपटा भी शामिल करने के लिए दुकानदारों ने कई प्रकार की नमकीन की रेंज इकट्ठी की जिसे भी खूब खरीदा गया। हलांकि घरों में भी पापड़ व चिप्स आदि खूब बनाए गए, लेकिन बाजारों की तैयार नमकीनों पर ग्राहकों का विशेष जोर रहा
होली को लेकर रंग, गुलाल, अबीर व पिचकारी का बाजार सज गया है। बाजार में सिलेंडर, पॉकेट सिलेंडर, ब्रहमास्त्र, मोटू-पतलू, डॉरीमॉन और त्रिशूल आदि पिचकारियां बच्चों की पहली पसंद बनी है। अबीर-गुलाल के साथ ही हरे- गुलाबी, नीले व पीले रंग के साथ ही स्प्रे भी बिक रहे है। दुकानदार राहुल रस्तोगी का कहना है कि अभी मांग कम है, लेकिन एक-दो दिन बाद मांग बढ़ेगी। बच्चों को सिलेंडर व डॉरीमान पिचकारी बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं, बच्चे इन्हीं पिचकारी की ज्यादा मांग कर रहे हैं।