इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के SRLT काॅलेज के सामने NH19 पर हुआ हादसा, ङबल ङेकर बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी,चार लोग घायल हो गये । पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गाँव के समीप SRLT कॉलेज के सामने NH 19 पर बुधवार की सुबह 7 बजे हादसा हो गया। डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इससे बस में सवार आधा सैकड़ा सवारियों मे चीख पुकार मच गयी। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। डबल डेकर बस सवारियों को लेकर बलिया से दिल्ली जा रही थी। हादसा की सूचना पर पहुंची इकदिल थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। हादसा के बाद क्षतिग्रस्त डबल डेकर बस को हाइवे से क्रेन मशीन की मदद से पुलिस ने हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया।