इटावा संवाद: लवेदी पुलिस ने लड़ाई झगडा मारपीट कर आमजन की शान्ति भंग में 2 आरोपितों को किया गिरफ्तार!
रविवार को लड़ाई झगड़ा मारपीट कर आमजन की शांति भंग कर रहे,2 आरोपित राघवेंद्र व विजय प्रताप पुत्रगण शिव बालक निवासी गढ बहादुरपुर थाना लवेदी को गिरफ्तार किया गया है। लवेदी थानाध्यक्ष सनत कुमार ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध 151CRPC की धारा मे कार्रवाई कर आरोपितों को चकरनगर SDM के समक्ष पेश किया गया है।