इटावा संवाद: चकरनगर पुलिस ने लड़ाई झगडा मारपीट कर आमजन की शान्ति भंग में 1आरोपित को किया गिरफ्तार!
रविवार को लड़ाई झगड़ा मारपीट कर आमजन की शांति भंग कर रहे,1आरोपित अमित कुमार पुत्र रामनाथ निवासी कुन्दौल थाना चकरनगर को गिरफ्तार किया गया है। चकरनगर थानाध्यक्ष सन्तोष कुशवाह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध 151CRPC की धारा मे कार्रवाई कर आरोपित को चकरनगर SDM के समक्ष पेश किया गया है।