सरसों भूसा लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बीच हाईवे पर पलटी

इटावा संवाद: इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी आश्रम के सामने NH 19 पर ट्रक के ओवरटेक से सरसों भूसा लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बीच हाईवे पर पलट गयी! करीब 1घंटा तक हाइवे पर याता यात प्रभावित रहा है!

ग्राम हरचंदी चकरनगर निवासी अनुरुद्ध सिंह ने बताया। ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों का भूसा लदकर इटावा की ओर जा रहें थे।रविवार सुबह करीब 8:00 बजे तहसील भरथना क्षेत्र के बिरारी आश्रम के सामने NH19 पर पहुंचा। तभी ट्रक चालक ने ओवर कर दिया। जिससे भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई । गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। करीब 1 घंटे तक आवागन प्रभावित रहा। हाईवे अथॉरिटी कर्मचारियों ने पहुंचकर क्रेन मशीन की मदद से बीच हाईवे पर पड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन मशीन की मदद से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया।

हाइवे पर पलटी ट्रेक्टर ट्रॉली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!