राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ योग, प्राणायाम

इटावा संवाद: बकेवर जनता कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ योग, प्राणायाम एवं प्रार्थना से किया गया।

योग व्यायाम करते छात्र छात्राए

कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव ने प्राणायाम के अष्टांगयोग का अर्थ बताया तथा उससे होने वाले शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ संजय विश्वकर्मा एवं स्वयंसेवक यश दीक्षित के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवकों को व्यायाम कराया गया। विशेष शिविर के तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव ने अनुशासन से सफलता के शिखर तक कैसे पहुंच जाए विषय पर स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि सफलता शॉर्टकट से प्राप्त नहीं होता है, और अनुशासन कोई एक या दो दिन का कार्य नहीं है अनुशासन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र और परिस्थिति में लागू होता है। अनुशासित व्यक्ति जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य डॉ गोपीनाथ मौर्या ने सफलता प्राप्त करने के लिए किसी लक्ष्य का होना अनिवार्य रूप से होना बताया और इसके साथ ही साथ नियमित और निरंतर स्वाध्याय के साथ अपने विषय और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक विषयों का भी निरंतर स्वाध्याय करते रहने से ही समय से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है लक्ष्य प्राप्त करने के लिए केवल स्वाध्याय ही पर्याप्त नहीं है स्वाध्याय के साथ-साथ उसका रिवीजन और अभ्यास भी निरंतर करते रहना चाहिए ताकि अध्ययन की गई सामग्री आपके मस्तिष्क में सदैव उपलब्ध रहे और उसका उपयोग किया जा सके। सफलता दृढ़ संकल्प और कठोर अनुशासन के बलबूते ही प्राप्त किया जा सकता है इसका कोई विकल्प नहीं है । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों के द्वारा बकेवर चौराहा समेत लगभग आधा दर्जन स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेरा वोट मेरी सरकार शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया , जिसमें मत (वोट) के अधिकार तथा मतदान क्यों आवश्यक है पर विशेष चर्चा की। नुक्कड़ नाटक में यश दीक्षित, सुभाष कुमार, अभिनय तिवारी, रति दीक्षित, कोमल, प्रियांशी, खुशबू राठोर, सलोनी, आशीष यादव और अर्पित कुमार आदि की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ एम पी यादव ने राष्ट्र निर्माण के लिए है रहित बिना लोग लालच एवं दबाव में मतदान करना एवं करवाना ही राष्ट्र हित में है। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी के राजपूत ने वोट के महत्व एवं अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि आपके एक वोट से ही देश का शासक बनता है। इसलिए अपने वोट का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। विशेष शिविर के तृतीय सत्र में गांव (नगला बनी) के सर्वेक्षण पर चर्चा की गई। सर्वेक्षण का कार्य डॉ एमपी यादव एवं डॉ पी के राजपूत के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवकों को प्रत्येक शीर्षक पर विस्तार में समझाया गया। इस सर्वेक्षण में प्रमुख रोजगार, रोजगार हेतु पलायन, गांव का ऐतिहासिक विकास , फसल उत्पादन प्रारूप, गांव की आवश्यकताओं का चित्रण, गांव का शैक्षणिक स्तर, एवं गांव की वर्तमान समस्याओं का अध्ययन आदि प्रमुख शीर्षक हैं। इस मौके पर कॉलेज के राजकुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, मुकेश कुमार एम स्वयंसेवक रवि कुमार, कोमल, मोनी वर्मा, हिमांशु, जीतू, बृजेश पाल , भूपेंद्र सिंह आदि सहित 42 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!