इटावा संवाद: स्थानीय थाना कस्बा के यादव नगर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ!
भरथना थाना कस्बा यादव नगर निवासी नंदकिशोर पुत्र रामस्वरूप के घर से बीती रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर छत्त के रास्ते से चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित फैमिली सहित भुलईपुर गाँव गया था। जबकि उसकी भाभी बच्चें के साथ कमरे में सोए हुए थी। चोरों ने बाहर वाले कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी बक्सा आदि के ताले तोडकर उसमे रखे, जेवरात व नगदी सहित चोरी कर ले गए। चोर पड़ोसी के घर में जब चोर घुसे तो जाग गये। चिल्लाने पर पीड़ित की भाभी जागकर बाहर निकाल कर देखा। तो गेट खुला हुआ और ताले टूटे पड़े । कमरे में सामान बिखरा देख होश उड़ गए। कमरे के अंदर रखी अलमारी बक्सा का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जबकि घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी हो चुके थे । घर में चोरी होने की सूचना पर गांव में आग की तरह फैल गई ।और देखते ही देखते लोगों की भीड़ पीड़ित के घर के सामने जमा हो गयी। चोरी होने की सूचना भरथना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।