इटावा संवाद: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप टीम महेवा के निर्देशन में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय अहेरीपुर के छात्र/छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाल कर मतदाताओ को जागरूक किया।
रैली में छात्रों द्वारा मम्मी पापा भूल न जाना,वोट डालने जरूर जाना ।जैसे नारे लगाकर गली गली को गुंजायमान कर दिया।साथ ही स्वीप टीम द्वारा मतदाताओं को मतदान आमंत्रण पत्र भी दिए गए।
इस अवसर पर विद्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज ने मतदाताओं को शपथ दिलाकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान सँगीता वर्मा व ग्राम सचिव सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर किया वहीँ इस अवसर पर यू पी एस के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा ,यू पी एस द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ,प्राथमिक स्कूल प्रथम के अध्यापक अनिकेश कुमार ,यू पी एस द्वितीय की प्रधानाध्यापिका वंदना सत्संगी ,प्रधान प्रतिनिधि संदेश वर्मा ,पँचायत सहायक निशा ,अनुदेशक साकेत तिवारी आदि ने सहभागिता की।महेवा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अहेरीपुर के विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप टीम महेवा के निर्देशन में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय अहेरीपुर के छात्र/छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाल कर मतदाताओ को जागरूक किया। रैली में छात्रों द्वारा *मम्मी पापा भूल न जाना,वोट डालने जरूर जाना । जैसे नारे लगाकर गली गली को गुंजायमान कर दिया।साथ ही स्वीप टीम द्वारा मतदाताओं को मतदान आमंत्रण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज ने मतदाताओं को शपथ दिलाकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान सँगीता वर्मा व ग्राम सचिव सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर किया वहीँ इस अवसर पर यू पी एस के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा ,यू पी एस द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ,प्राथमिक स्कूल प्रथम के अध्यापक अनिकेश कुमार ,यू पी एस द्वितीय की प्रधानाध्यापिका वंदना सत्संगी ,प्रधान प्रतिनिधि संदेश वर्मा ,पँचायत सहायक निशा ,अनुदेशक साकेत तिवारी आदि ने सहभागिता की।