बकेवर जनता कॉलेज मे 22 मार्च को आयोजित होगा रोजगार मेला,10 निजी कम्पनियो मे 500 रिक्त पदो पर बम्फर भर्ती

इटावा संवाद : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के संयोजन में जनपद के उच्च शिक्षण संस्थान जनता कॉलेज बकेवर में 22 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले के आयोजन की व्यवस्था को लेकर कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी व संयोजक, सह संयोजक व कॉलेज स्टाफ के साथ बैठक की।
शनिवार को कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में रोजगार मेला के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने बताया कि कालेज ही नहीं बल्कि क्षेत्र व अन्य स्थानों के 12वीं उत्तीर्ण ,स्नातक तथा परास्नातक उत्तीर्ण सभी विषयों के छात्र छात्राओं युवक युवती के लिए आगामी 22 मार्च को  रोजगार मेला का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के संयोजन में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में किया जा रहा है। रोजगार मेला एक दर्जन से अधिक बैंकिंग, आईटी ,फाइनेंस  तथा कृषि क्षेत्र  की कंपनी सम्मिलित हो रही है जिनमें प्रमुख रूप से पेटीएम, एसबीआई लाइफ, एल एण्ड टी, बजाज कैपिटल, लर्नट, स्कोप लाइफ, जस्ट डायल, डिस्टिल, आरपीएस ग्रुप आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों का आगमन हो रहा है,  जिनका न्यूनतम 1.4 से 5 लाख तक प्रतिवर्ष का सैलरी पैकेज निर्धारित किया गया है | नौकरी हेतु साक्षात्कार के पश्चात चयन के लिए अभ्यर्थियों को सभी कंपनी के साक्षात्कार हेतु अपने बायोडाटा की न्यूनतम 10 प्रतियाँ लेकर जनता कॉलेज बकेवर में उपस्थित रहना है।

क्युआर स्कैन करे, गूगल फोर्म भरे

साक्षात्कार में उपस्थित से पूर्व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक http://me-qr.com/yaUe9UvP  अथवा वेबसाइट के लिंक   http://placement.csjmu.ac.in   पर छात्र को अपना विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |जनता कॉलेज बकेवर परिक्षेत्र के छात्रों सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्रों से नौकरी हेतु साक्षात्कार में उपस्थित होने की अपील की है | प्रेस वार्ता में  उद्योग -एकेडमिक एकीकरण एवं  कौशल विकास तथा सेवायोजन प्रकोष्ठ समिति के  सह प्रभारी डॉ. ललित गुप्ता, डॉ नलिनी शुक्ला ,डॉ .एम.पी सिंह, डॉ. डी एन सिंह, डॉ पी के राजपूत, डॉ प्रकाश दुबे, डॉ ज्योति भदोरिया ,डॉ इंदु वाला मिश्रा ,डॉ नवीन अवस्थी, डॉ संजीव कुमार ,श्री ब्रह्मानंद, डॉ अभिषेक प्रताप, सत्यार्थ प्रकाश मौर्य आदि प्राध्यापकों सहित पवन कुमार सक्सेना ,देवेश चतुर्वेदी, शिव मोहन अग्निहोत्री व सुबोध शुक्ल आदि सहित समस्त शिक्षणेत्तर सहयोगियों की उपस्थिति रही !

बकेवर जनता कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता मे रोजगार मेला की दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!