इटावा संवाद: ग्राम पूठन में किसान की झोपड़ी में लगी आग,घर गृहस्थी का समान व आधा दर्जन मवेशियों की जलने से मौत, गांव में मची गई अफरा तफरी गयी ।
तहसील चकरनगर क्षेत्र के पूठन गांव में शुक्रवार की दोपहर में किसान रविन्द्र सिंह की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । लपटे देख गांव में अफरा तफरी मच गयी। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने कङी मशक्कत कर पानी व मिट्टी डालकर जब तक आग पर काबू पाया, तब तक आधा दर्जन मवेशियो की जलकर मौत हो गयी। किसान परिवार सहित खेतों पर गया हुआ था। खेतों से किसान जब तक वह घर पहुंचा।तब तक झोपड़ी में गृहस्थी का सामान व आधा दर्जन मवेशी जलकर राख हो गये। सूचना पर लेखपाल ने पहुंचकर किसान के नुकसान का आंकलन किया गया।इटावा संवाद: ग्राम पूठन में किसान की झोपड़ी में लगी आग,घर गृहस्थी का समान व आधा दर्जन मवेशियों की जलने से मौत, गांव में मची गई अफरा तफरी गयी । तहसील चकरनगर क्षेत्र के पूठन गांव में शुक्रवार की दोपहर में किसान रविन्द्र सिंह की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । लपटे देख गांव में अफरा तफरी मच गयी। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने कङी मशक्कत कर पानी व मिट्टी डालकर जब तक आग पर काबू पाया, तब तक आधा दर्जन मवेशियो की जलकर मौत हो गयी। किसान परिवार सहित खेतों पर गया हुआ था। खेतों से किसान जब तक वह घर पहुंचा।तब तक झोपड़ी में गृहस्थी का सामान व आधा दर्जन मवेशी जलकर राख हो गये। सूचना पर लेखपाल ने पहुंचकर किसान के नुकसान का आंकलन किया गया।