इटावा संवाद: बकेवर कस्बा के ऊंचा टोला मोहल्ला में पेयजल पहुंचाने पर ऊंचा टोला मोहल्ला के लोगों ने चेयरमैन बकेवर विवेक यादव का अभिनंदन सम्मान किया। उन्होंने अध्यक्ष बकेवर को ऊंचा टोला के लोगों के घरों के तक पानी पहुंचने पर प्रसन्नता जताते हुए आभार जताया।
चेयरमैन का किया अभिनंदन
बकेवर कस्बा के ऊंचा टोला मोहल्ला में रहने वाले लोगों के घरों में कस्बा के स्थापित होने से लेकर अब तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती थी। नगर में बनी पानी की टंकी से उसे ऊंचा टोला के तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक लोगों घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं पहुंचती थी। क्योंकि उक्त ऊंचा टोला मुहल्ला तकरीबन कस्बा के चौराहा से 20 से 30 फीट की ऊंचाई पर बसा है उस पुराने कस्बा में ऊंचाई पर बने लोगों के घरों तक पानी पहुंचने के पहले ही आपूर्ति बंद हो जाती थी। कुछ लोगों के घरों के बाहर तक पानी पहुंचता था तो कुछ लोगों के घरों के कुछ घर पहले ही तक पानी की आपूर्ति पहुंच पाती थी। इसको लेकर ऊँचा टोला में रहने वाले लोग पेयजलापूर्ति को लेकर काफी परेशान रहते थे। पिछले तीन 2 साल से भरथना रोड पर इसके लिए नए नलकूप की व्यवस्था की गई थी। तथा इस नलकूप से ऊंचा टोला के लिए ही पाइपलाइन की बिछाई जाने की व्यवस्था की गई। नलकूप चालू करने के साथ ही ऊंचा टोला के लोगों के घरों तक पानी की पहुंचे हो जाने से लोगों में प्रसन्नता हुई इसी को लेकर शुक्रवार को ऊंचा टोला मोहल्ला के लोगों ने नगर पंचायत बकेवर के अध्यक्ष सनी विवेक यादव सनी को बुलवाकर उनका स्वागत सम्मान किया।इस मौके पर चेयरमैन बकेवर विवेक यादव ने कहा कि ऊँचाटोला के लोगों वे घरों तक पेयजलापूर्ति पहुंचने से उन्हें काफी प्रसन्नता है कि घरों के लोगों को अब बाल्टी लेकर गली से पानी नहीं भरना पड़ा रहा है।स्वागत करने वालों में कृपा नारायन चतुर्वेदी सुधीर मिश्रा, मंजू, नरेश अकील पप्पू अजीत सिंह जीतू चतुर्वेदी,चंदू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।