इटावा संवाद: बकेवर कस्बा के अम्बेङकर पार्क में मान्यवर कांशीराम की 90वीं जयंती मनाई गयी, उन्हें यादकर चित्र पर कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
बकेवर कस्बा के भीमराव अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को मान्यवर कांशीराम की 90वीं जयंती उनके अनुयायियों ने मनाई गयी। तथा उनके चित्र पर कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित किए। पूर्व नगर पंचायत बकेवर चेयरमैन विनोद दोहरे ने कुशल राजनीतिज्ञ दलितों, वंचितों एवं शोषितो के ओजस्वी स्वर मान्यवर काशीराम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉक्टर भूरे, मुन्ना,पूर्व प्रधान बृजेश कुमार,पूर्व सभासद नवल किशोर पाठक, डां० राकेश कुमार,संतोष कुमार पोरवाल,शाहिद मंसूरी, सभासद विकास रमन,आशु पाल रनजीत शाक्य, छोटेलाल बौद्ध, अवनीश कुमार,सौरभ अजीत ,रंजीत श्रीकृष्णा आदि बड़ी संख्या में अनुयायियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद कर विन्रम श्रद्धांजलि दी ।
अम्बेडकर पार्क मे मान्यवर कांशीराम की 90वीं जयंती पर पुष्प अर्पित डां० भूरे सिंह