इटावा संवाद: पिछले 6 माह से नही हुई बकेवर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक, ईओ के चार्ज लेने का आदेश होते ही बैठक शुक्रवार को आनन फानन में बुला ली गयी। बैठक में 6 प्रस्ताव सर्व सहमति से पास हुए। जिसमें नगर होर्डिंग्स लगाने का व टैम्पू स्टैंड का ठेका दिए जाने का प्रस्ताव भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने रखा। तीन सभासद अनुपस्थित रहे। बैठक में पुराने खंडजा की मरम्मत, पुलियों की मरम्मत का प्रस्ताव रखा गया।
इसके अलाबा चेयरमैन ने नगर में लोगों के मनमाने तरीके से होर्डिंग लगाने को रोकने को बोर्ड की बैठक में होर्डिंग लगाने का ठेका की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया।इसके अलावा नगर में टैम्पू स्टैंड बनाकर उनके ठेके की व्यवस्था रखी।नगर पंचायत की सीमा वृद्धि का प्रस्ताव,लोहियानगर स्थित बारातघर का विस्तार , अम्बेडकर पार्क के सामने व बिजली घर के सामने खाली पड़ी जगह पर दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव रखा।कर्मचारियों की वर्दी व सेफ्टीकिट का प्रस्ताव रखा। सभी प्रस्तावों पर मौजूद सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
बोर्ड बैठक में दीपक राजपूत,मो कामिल, अमर सिंह , कांति देवी, विकास रमन, नजमुल खान, उर्मिला, योगेंद्र,रोहित आदि सभासद के अलावा अनूप कुमार, स्वीकृत शरण, सुधीर त्रिपाठी, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।