इटावा संवाद। लखना कस्बे से होकर गुजरी भोगनीपुर ब्रांच नहर में फिसलकर गिरनें के बाद लापता हुए नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी का शव पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से 48 घंटे बाद नहर के पानी के अंदर से खोज निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लखना कस्बे के नहर के स्थित मोचियान मोहल्ला निवासी जान बाबू 42 वर्षीय मंगलवार को नहर में फिसलकर गिरकर लापता हो गया था । जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ साथ एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया था लेकिन घटना के दूसरे दिन लापता सफाई कर्मचारी को एसडीआरएफ खोजने में नाकामयाब होकर वापस लौट गई थी । लेकिन प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को भी स्थानीय गोताखोरों और सफाई कर्मचारी के स्वजनों के सहयोग से उसकी खोजबीन का सिलसिला जारी रखा । दोपहर डेढ़ बजे नहर के झाल पुल के आगे तैराक पानी के अंदर उसकी खोजबीन कर रहे थे कि एक तैराक का पैर सफाई कर्मचारी के शव से टकराया जिससे शव और गहरे पानी में जाने के साथ करीब सौ मीटर दूरी पर चला गया फिर भी तैराकों ने हिम्मत नहीं हारी आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला। शव को देखते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव भेजा पोस्टमार्टम
बकेवर। लखना कस्बे से होकर गुजरी भोगनीपुर ब्रांच नहर में फिसलकर गिरनें के बाद लापता हुए नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी का शव पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से 48 घंटे बाद नहर के पानी के अंदर से खोज निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लखना कस्बे के नहर के स्थित मोचियान मोहल्ला निवासी जान बाबू 42 वर्षीय मंगलवार को नहर में फिसलकर गिरकर लापता हो गया था । जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ साथ एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया था लेकिन घटना के दूसरे दिन लापता सफाई कर्मचारी को एसडीआरएफ खोजने में नाकामयाब होकर वापस लौट गई थी । लेकिन प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को भी स्थानीय गोताखोरों और सफाई कर्मचारी के स्वजनों के सहयोग से उसकी खोजबीन का सिलसिला जारी रखा । दोपहर डेढ़ बजे नहर के झाल पुल के आगे तैराक पानी के अंदर उसकी खोजबीन कर रहे थे कि एक तैराक का पैर सफाई कर्मचारी के शव से टकराया जिससे शव और गहरे पानी में जाने के साथ करीब सौ मीटर दूरी पर चला गया फिर भी तैराकों ने हिम्मत नहीं हारी आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला। शव को देखते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।