इटावा संवाद: निवाड़ी कला में मां की मारपीट कर रहे नामजद पांच लोगों से बचाने आए बेटा को बेहरमी से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है!
प्रेम देवी पत्नी छोटेलाल निवासी निवाड़ी कला थाना बकेवर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है। कि गुरुवार सुबह की भोर बिना बजह बड़ा बेटा और उसकी पत्नी व बच्चे पांच लोग गाली गलौच करने लगे। जब मना किया तो मारपीट की। जब छोटा बेटा संतोष बचाने आया तो उसके साथ बेहरमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर बकेवर थाना पुलिस ने तहकीकात शुरु कर दी है।