विपक्षी दलो के 20 प्रधान सहित चेयरमैंन बीजेपी मे शामिल

इटावा: लखना गेस्ट हाउस में बीजेपी मिलन समारोह में बढा कुनबा, विपक्षी दलों के करीब 20 ग्राम प्रधानों ने ली सदस्यता

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा तेजी से अपना कुनबा बढ़ती जा रही है। हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली बकेवर चेयरमैंन विवेक यादव उर्फ सन्नी ने बुधवार को लखना गेस्ट हाउस में विधानसभा स्तर में मिलन सदस्यता अभियान चलाया गया। इटावा सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया ने पहुंचकर सभी को सदस्यता दिलाई गयी ।

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बडा कुनबा

जिसमें विपक्षी दलों के ग्राम प्रधानों ने भगवा ओढकर कमल खिलाने का संकल्प लिया है यह विभिन्न दलों के करीब 20 ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की मोदी और योगी पर विश्वास जताते हुए कहा कि देश और व प्रदेश के साथ गरीबों का सम्मान भाजपा में सुरक्षित है। मिलन समारोह में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, विमल भदौरिया, भगवान पोरवाल, हरनाथ सिंह कुश्वाहा, सुखवीर यादव फौजी, अरविंद पोरवाल समेत ग्राम प्रधान कुशल पाल सिंह विवेक यादव आदि मौजूद रहे!

ग्राम प्रधान नगला कले विवेक यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!