इटावा : मध्य प्रदेश के जिला भिंड की रहनी वाली अंजू रॉय पिता राम बाबू की शादी वर्ष 2013 में इटावा के बढ़पुरा निवासी छोटू पिता राम सिया के साथ हुई थी, जब से अंजू अपने वह ससुराल पहुची तभी से उन्हें गरीबी के चलते परिवार की ताने सुनने को मिलने लगी, कुछ समय बाद अंजू रॉय ने वर्ष 2020 से अपने पति के साथ गांव में वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डालने की शुरुआत कर दी , इस बीच इन्हें लोगों की काफी ताने सुनने को मिलने लगी, परिवार के लोगों ने घर से निकाल दिया लेकिन अंजू की बड़ी बहन मालती और पति छोटू ने हर मुश्किल में साथ निभाया ।
दोनों पति-पत्नी एक साथ वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर अपलोड करते आ रहे है, जिनकी कई वीडियो वायरल है , जिनमें दर्शकों की संख्या मिलियन है, जनवरी वर्ष 2025 में अंजू रॉय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों में फॉलोवर्स है जिनकी विडियो देश दुनिया में देखी जा रही है ।
बढ़पुरा की रहने वाली अंजू रॉय अपने पति के साथ सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है , मिलने के लिए लोग उनके घर काफी दूर-दूर से आ रहे है ।
शादी के बाद क्यों किया गया था न्यारा
हमारे संवाददाता विष्णु राठौर ने जब पति-पत्नी की वायरल हो रही जोड़ी से बात की तो अंजू रॉय ने बताया चार वर्षो से बहुत मेहनत करती आ रही हूँ वीडियो बनाने पर घर के लोगों ने न्यारा कर दिया था । वह कहते थे वीडियो बनाना बंद कर दो लेकिन मैं जीवन सबारने के लिए वीडियो बनाती रही , उन्होंने बताया हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हमारे पास खुद का घर तक नहीं है जिसमें हम और हमारा एक बच्चा और पति आराम से रह सके, जहां हम रहते है वह घर भी परिवार के लोगों का है , हमारे पति का साथ बना रहे तो हम आगे बढ़ते रहेंगे । अंजू का कहना है मैंने जब से अपने पति के साथ विडियो बनाने की शुरुआत की है तब से मैं वायरल हो गई हूँ, आज लोग मुझे वायरल भाभी के नाम से जानते है, अब मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है लोग इतना सपोर्ट कर रहे है आगे भी इसी तरह सपोर्ट मिलता रहे तो मै भी किसी की मदद कर सकू ।
वायरल भाभी के नाम से जानी जा रही अंजू रॉय ने देश के वीडियो क्रिटर को सन्देश देते हुए कहाँ हमेशा मर्यादा में रहकर वीडियो बनानी चाहिए , आज आपकी शादी नहीं हुई है और आप गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल हो भी जायेंगे लेकिन जब शादी के बाद आपके बच्चे इस तरह के वीडियो देखेंगे तब उन पर क्या असर पड़ेगा , उन्होंने कहा मुझे औरैया जनपद की शिवानी कुमारी की वीडियो काफी पसंद आती है उनसे ही मुझे प्रेरणा मिली है, काफी संघर्ष के बाद उनका जीवन बदला है, तभी से मैंने भी विडियो बनाने की शुरुआत की है।
वीडियो बनाने में पति निभा रहे अहम भूमिका
अंजू ने अपने पति के लेकर कहां मै चाहती हूँ हमारे पति कभी हम से दूर न हो, सात जन्मों तक हम दोनों का रिश्ता रहे , अंजू ने कहा वीडियो में दर्शक पति के मनोबल को गिराने के लिए दर्शक अनर्गल कमेंट करते है , जिस पर मैं ध्यान न देकर अपने लक्ष्य की और बढ़ रही हूँ ।
अंजू के पति छोटू का कहना है दर्शकों द्वारा किए जा रहे अनर्गल कमेंट पर हम कुछ कह नहीं सकते, जोड़ी तो ऊपर वाले ने बनाई है हम जैसे भी है लेकिन अपनी पत्नी के लिए एक अच्छा पति हूँ , जिसकी हर खुवाइश महेनत मजदूरी करके पूरी करता हूँ, वायरल होने के बाद लोग मिलने आ रहे हैं मुझे बहुत ख़ुशी है, पहले आस पड़ोस के कुछ लोग कहते थे कटोरा लेकर भीख मागने लगो वीडियो क्यों बना रहे हो आज वह लोग भी सपोर्ट कर रहे हैं ।